पेरिस फैशन वीक 2024 का आगाज हो गया है. ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट ने फैशन का जलवा पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक कर दिखाया
जहाँ ऐश्वर्या ने अपने रेड लुक में स्टेज पर आग लगा दी ,वही आलिया ने अपने क्यूट लुक में सबका मन मोह लिया | दोनों एक्ट्रेस ब्यूटी कंपनी लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं. ऐश्वर्या जहां पिछले कई सालों से इस फैशन वीक का हिस्सा बन रहा हैं. वहीं, आलिया इस ब्यूटी कंपनी के लिए पहली बार रैंप पर उतरीं
ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट दोनों बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं, जिनकी हर अदा के लोग कायल हैं. रैंप पर दोनों ही पूरे जोश के साथ वॉक करती नजर आईं. अब सोशल मीडिया पर इस इवेंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं.ऐश्वर्या ने अपनी सादगी से जीत लिया लोगो का दिल जीत लिया |
साथ ही आलिया ने भी सिल्वर ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा बता दे आलिया ने पहली बार लॉरिअल पेरिस फैशन वीक 2024 में हिस्सा लिया है एक्ट्रेस ने मेट गाला क्ले बाद अब लॉरिअल फैशन वीक में भी लोगो का दिल जीत लिया है |