यूपी के बागपत जिले के दौला गांव में बंदरों का गुस्सा देखकर किडनैपिंग और सेक्सुअल असॉल्ट का आरोपी भाग निकला.
बताते है आखिर क्या था पूरा मामला पुलिस के मुताबिक, यूपी के बागपत जिले में दौला गांव है. यहां 20 सितंबर को छह साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. उस दौरान पड़ोस के गांव में रहने वाला एक युवक वहां आया और बच्ची का हाथ पकड़कर वह उसे गली के अंदर बने एक धार्मिक स्थान के पास ले गया. इसके बाद किसी सुनसान जगह पर ले जाने लगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी युवक सुनसान इलाके में जाकर बच्ची के साथ गलत काम करने वाला ही था कि बंदरों का एक झुंड मौके पर पहुंच गया. बंदरों का गुस्से में देखकर वह युवक डर गया और लड़की को छोड़कर मौके से भाग निकला. इसके बाद बच्ची अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी दी.बच्ची के परिवार वाले भी हनुमान जी का धन्यवाद अदा कर रहे है
ये केस जैसे ही सोशल मीडिया पर छाया , यूजर्स ने भी इसे हनुमान जी का चमत्कार करार दे दिया. यूजर्स ने बच्ची को बचाने के लिए जय हनुमान जय हनुमान लिखकर ईश्वर का धन्यवाद दिया. उनका कहना है कि ईश्वर ऐसे ही चमत्कार दिखाते हैं. वह किसी न किसी रूप में हर जगह पहुंच जाते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं.