मुजफ्फरपुर पुलिस माफिया क्रिमिनल्स पर आफत बनकर टूटने वाली है। क्राइम की कमाई से अपराधियों ने जो संपत्ति जुटाई है, उसे जब्त करने के प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है। पहला शिकार चुन्नू ठाकुर बन सकते हैं।
कुख्यात अपराधी सरगना चुन्नू ठाकुर, छोटू राणा, रनंजय ओंकार और पप्पू सहनी की संपत्ति जब्ती के प्रस्ताव पर बिहार पुलिस मुख्यालय से मुहर लग गई है। इनकी संपत्ति जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट में प्रस्ताव भेज दिया है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने सर्किल रेट के मुताबिक चुन्नू ठाकुर की ढाई करोड़ की संपत्ति का पता लगाया है, जिसकी वर्तमान बाजार कीमत आठ करोड़ आंकी गई है। इस संपत्ति की जब्ती का एसएसपी सुशील कुमार ने मुख्यालय में प्रस्ताव भेजा था, जिसकी समीक्षा के बाद मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई है।
पुलिस के प्रस्ताव के अनुसार सोना लुटेरा गैंग के सरगना छोटू राणा के नाम की साहेबगंज में डेढ़ करोड़ की संपत्ति का पता लगा है। इसका वर्तमान बाजार भाव करीब चार करोड़ आंका गया है। बीते साल लागू नए कानून के तहत इसकी जब्ती होगी। इसी तरह से रनंजय ओंकार की मिठनपुरा इलाके में 2.30 करोड़ की संपत्ति और शराब माफिया पप्पू सहनी की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि गन्नीपुर निवासी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर पर दो दर्जन से ऊपर हत्या, लूटपाट, डकैती, रंगदारी, शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। उसे बीते साल नेपाल बॉर्डर इलाके से विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था। उसे बैरिया बस स्टैंड में वर्ष 2019 में हुई कुंदन सिंह हत्याकांड में जेल भेजा गया था। अभी वह भागलपुर जेल में है।
साहेबगंज के राजेपुर इलाके के छोटू राणा पर भी दो दर्जन से अधिक केस हैं। अपराध के आंकड़ों के अनुसार जिले में उसने काफी कम संपत्ति बनाई है। उसकी डेढ़ करोड़ की संपत्ति का पता चला है। रनंजय ओंकार मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है। स्थानीय स्तर पर मिठनपुरा इलाके में रहता है। मिठनपुरा में उसकी ढाई करोड़ की संपत्ति का पता चला है। शराब माफिया पप्पू सहनी ने भी शराब तस्करी से काफी जायदाद बनाई है।
गोविंद ने करीबी के नाम खरीदी पांच एकड़ जमीन
कई हत्या, गोलीबारी व रंगदारी के मामलों में आरोपी कुख्यात शूटर गोविंद ने भी क्राइम से कमाई को प्रॉपर्टी बिजनेस में लगाया है। पुलिस को सूचना मिली है कि सिलौत गजपति इलाके में गोविंद ने अपने किसी करीबी के नाम पर पांच एकड़ का प्लॉट खरीदा है। पुलिस इसके पेपर खंगाल रही है। कुढ़नी और मुशहरी सीओ से जमीन का ब्योरा मांगा गया है। गोविंद की संपत्ति का हिसाब लगाकर पूरे ब्योरे के साथ पुलिस प्रस्ताव भेजेगी। गोविंद आशुतोष शाही हत्याकांड में जेल में बंद है। पुलिस ने उसके पास से चेक गणराज्य निर्मित सीजेड श्रेणी का कीमती पिस्तौल जब्त किया था।

