DESK: बड़ी खबर पड़ोसी देश Pakistan से आ रही है, जहां एक मस्जिद के पास हुए आत्मघाती हमले में करीब 34 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक सौ से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्य में लोग ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस में शामिल होने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे। घटना बलूचिस्तान के मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास हुआ है।
जुलूस में जोरदार धमाके के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब लोग पैगंबर मुहम्मद की जयंती ईद मिलादुन नबी मनाने के लिए एकत्र हो रहे थे, इसी दौरान एक हमलावर डीएसपी की कार के पास पहुंचा और खुद को उड़ा लिया। धमाके में 34 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है जिसमें डीएसपी भी शामिल है जबकि करीब 130 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: 30 September से पहले जल्दी निपटा लें ये यह जरूरी काम, वरना हो सकता है नुकसान!
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पाकिस्तान आर्मी के जवान समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के लोग पहुंचे है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।