फेस्टिव सीजन आ गया है, ई-कॉमर्स साइट ने इसके लिए सेल का अनाउंसमेंट कर दिया है. अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही है. वहीं प्राइम मेंबर्स इस सेल का फायदा एक दिन पहले यानी 26 सितंबर से उठा सकते हैं.
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में आप जबरदस्त शॉपिंग कर सकते हैं, जिसमें स्मार्ट टीवी, फोन, वॉशिंग मशीन, हेडफोन, लैपटॉप, एयर कंडीशनर, होम अप्लायंस सहित दूसरे प्रोडक्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में आपको 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप सैमसंग, वनप्लस, आईक्यू, मोटोरोला और एपल के फोन पर डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें एपल के लेटेस्ट आईफोन पर इस सेल में डिस्काउंट नहीं मिलेगा, लेकिन आप इसकी पुरानी सीरीज में डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
Electronic प्रोडक्ट पर डिस्काउंट
ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी बेहतरीन छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस सेगमेंट में आप स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर के साथ सभी होम अप्लायंस पर 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट पा सकते हैं.
फैशन प्रोडक्ट पर डिस्काउंट
अगर आपको फैशन प्रोडक्ट खरीदने और उन्हें यूज करने का शोक है तो आपके लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल अपने लिए फैशन संबंधित सामान खरीदने का बेहतरीन टाइम है. इस सेल में आप अपनी जरूरत के फैशन से जुड़े सामान को बेहतर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
अमेजन सेल में बैंक डिस्काउंट भी मिलेंगे
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में आपको सभी प्रोडक्ट पर डायरेक्ट डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ ही आपको कई बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा. ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में आपको एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में आपको कई दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे.