PATNA: राजधानी पटना में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार किये गए हैं। इन लोगों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर बेऊर थाना से संबंधित सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किये जाने वाले आरोपी पुलिसकर्मियों में महिला दारोगा भी शामिल है। इस मामले के सामने आने के बाद से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी सूत्रों के अनुसार, 26 सितंबर की रात सिपारा पुल के पास दो लोगों से जबरदस्ती 15-15 हजार रुपये ट्रांजिक्शन कराने का आरोप बेऊर थाना की गश्ती पार्टी पर लगा है। इस गश्ती पार्टी में पीएसआई अंजनी कुमारी, हवलदार भिखारी कुमार, गृह रक्षक सुबोध कुमार, थाने के निजी चालक वीरेंद्र कुमार और गृह रक्षक सुमन कुमार तैनात थे। इन लोगों पर 30 हजार रुपये की अवैध वसूली करने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है।
वहीं, इस मामले में सिटी एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि- कांड में फंसाने का डर दिखाकर दो लोगों से अवैध ट्रांजिक्शन कराया गया है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही साथ पूरे मामले के लिए बेऊर थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर किया गया है। कोई भी गलती अगर थाना लेवल पर होती है तो उसकी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की ही होती है। इसलिए इस मामले में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े: लोजपा के विधायक प्रत्याशी की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने 3 गोली मारी
उधर, इस मामले में एक गृहरक्षक सुमन कुमार फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो अवैध वसूली का मामला सही पाया गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई. फिलहाल फरार होमगार्ड जवान की तलाश में छापेमारी की जा रही है।