बिहार:गोपालगंज जिले के मीरगंज शहर के नरइनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर लगी एटीएम मशीन के कैश बॉक्स गैस कटर से काट कर चोरों ने गुरुवार के तड़के 23 लाख 51 हजार 6 सौ रुपए चुरा लिए। इसकी जानकारी करीब नौ बजे पुलिस को मिली। इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। उनके साथ डीएम मो. मकसूद आलम भी थे। वारदात की तफ्तीश व चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसआईटी गठित की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। शाम तक बैंक प्रबंधन की ओर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है। बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन कैश का मिलान कर रहा है। सीसीटीवी के अनुसार तीन नकाबपोश चोर हाथ में कटर लिए एटीएम के अंदर घुसे थे। फिर चोरों ने वहां लगे सायरन को बंद कर दिया। इसके बाद कैश बॉक्स को गैस कटर से काट कर रुपए चुरा लिए। एसपी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर तीन नकाबपोश चोर एसबीआई की एटीएम मशीन के कैश बॉक्स काट कर रुपए की चोरी की। मामले की हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व गठित एसआईटी छानबीन करने के साथ चोरों का पता करने में जुटी है। एसआईटी में मीरगंज इंस्पेक्टर के साथ हथुआ,फुलवरिया,थावे के थानाध्यक्षों व डीयूआई को शामिल किया गया है।
रोज 25 रुपए खर्च कर 2 लोगों के लिए पाएं चीते की रफ्तार से चलने वाला इंटरनेट; FREE कॉल्स, OTT, TV चैनल्स
बैंक प्रबंधन ने पुलिस को देर से दी सूचना
मीरगंज शहर के नरइनिया में एटीएम मशीन काट कर 23 लाख 51 हजार रुपए की चोरी की छानबीन कर रही पुलिस टीम ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने वारदात की सूचना काफी देर से दी । सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एटीएम काट कर चोरी किए जाने की घटना 4:40 बजे सुबह हुई। बैंक प्रबंधन ने पुलिस को करीब नौ बजे इसकी सूचना दी। शुरुआती छानबीन में चोरों के संबंध में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिले हैं। एटीएम के बाहर कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। जिससे कि बदमाशों के आने व जाने की दिशा की जानकारी मिल सके। हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
हरियाणा और छपरा के गिरोह पर शक
पुलिस के अनुसार मीरगंज शहर के नरइनिया एटीएम में जिस तरह एटीएम काट कर कैश की चोरी की गई है। ऐसी घटना को अंजाम हरियाणा और छपरा के संगठित गिरोह द्वारा दिया जाता है। इस गिरोह केसदस्य दूसरे जिलों में जाकर एटीएम काट कर कैश चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। मीरगंज में एटीएम काटकर चोरी की घटना में उक्त गिरोह के हाथ होने की छानबीन की जा रही है।
एक माह पहले ही बदमाशों ने काटे थे एटीएम के ताले
मीरगंज शहर के नरइनिया स्थित एसबीआई के इसी एटीएम के ताले बदमाशों ने करीब एक माह काटे थे। हालांकि लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। मामले में बैंक द्वारा कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है उसी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है।
घटना की सुबह पुलिस की गश्ती की खुली पोल
स्थानीय लोगों के अनुसार नरइनिया के एटीएम से इतनी बड़ी चोरी की वारदात से पुलिस की गश्ती व्यवस्था की पोल खुल गई है। पुलिस की नियमित गश्ती नहीं होने का चोरों ने फायदा उठा कर घटना को अंजाम दिया । स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले बैंक के आसपास पुलिस कि नियमित गश्ती होती थी । लेकिन कुछ दिनों से पुलिस की गश्ती नहीं दिख रही है। मीरगंज शहर के नरइनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम को काटकर करीब 24 लाख रुपए कैश उड़ाए जाने की सूचना समूचे शहर में आग की तरह फैल गई ।जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई । हालांकि पुलिस बाद में भीड़ को हटा दिया और जांच में जुट गई।