मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में वापसी को लेकर चल रहे कयासों के बीच केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बड़ी बात कह दी है। पारस ने कहा है कि व्यक्ति बलवान नहीं होता है बल्कि समय बलवान होता है। समय का इंतजार कीजिए आगे जो होगा वह अच्छा ही होगा। अगर नीतीश कुमार एनडीए में आएंगे तो हम उनका तहे दिल से स्वागत करेंगे।
दरअसल, G20 Summit के आयोजन के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से दिए गए भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद से ही बिहार की सियासत में इस बात को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया था|
नीतीश एक बार फिर पलटी मारने की तैयारी कर रहे हैं। कयासों को और हवा तब मिली जब नीतीश कुमार तेजस्वी के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में पहुंच गए हालांकि बीजेपी ने नीतीश के एनडीए में शामिल होने के कयासों को नकार दिया।
ये भी पढ़े: औचक निरीक्षण के लिए Nitish Kumar अचानक पहुंचे विकास भवन, दौड़े-दौड़े पहुंचे ऑफिसर्स
मंगलवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से जब मीडिया ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि व्यक्ति बलवान नहीं होता है बल्कि समय बलवान होता है। समय का इंतजार कीजिए, जो भी होगा वह अच्छा होगा। नीतीश कुमार अगर वापस आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे।