Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां प्रेम – प्रसंग में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कटिहार जिले के रहने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की वजह प्रेम- प्रसंग बताया जा रहा है। अब इस युवक का शव आज मटिहानी थाना क्षेत्र के बखड़ा गांव से पुलिस ने बहियार से बरामद किया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि, कटिहार जिले का रहने वाला रमेश पासवान का मटिहानी थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 2 दिन पूर्व ही रमेश पासवान अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। जहां प्रेमिका के पति टुनटुन कुमार ने अपनी पत्नी और युवक को एक साथ देख लिया। जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर शव को गांव के बाहर बहियार में फेंक दिया था।
ये भी पढ़े: पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवतियों की दर्दनाक मौत, घोंघा चुनने के दौरान हुआ हादसा
उधर, रमेश पासवान के गायब होने की सूचना उसके परिजनों के द्वारा बेगूसराय पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच के बाद टुनटुन कुमार को गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर गांव के बहियार रमेश पासवान का शव बरामद किया है। पुलिस ने टुनटुन कुमार के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया है।
जिससे पुलिस और आगे की पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को दी गई है। फिलहाल मृतक परिजन भी बेगूसराय पहुंच रहे हैं।