Bihar Police Job: बिहार सरकार के द्वारा बिहार में पुलिस में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर है. अगले साल यानी 2024 में भी बिहार पुलिस में सिपाही, ड्राइवर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर बड़े पैमाने पर नियुक्ति होगी. इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा गृह विभाग को एक पत्र लिखा गया है. ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि अगले साल कुल 24269 पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली होगी. गृह विभाग से इसके लिए स्वीकृति मांगी गई है.
एडीजी की मानें तो 2024 में कुल मिलाकर सबसे अधिक जॉब सिपाही पद के होंगे. नियुक्ति अलग-अलग कैटगरी में होनी है. इसमें सबसे अधिक सिपाही और उसके समकक्ष की सीटें हैं. कुल 19469 पदों पर सिपाही और इसके समकक्ष को नौकरियां दी जाएंगी. इसके बाद सिपाही ड्राइवर की नियुक्ति होगी. 2 हजार पदों पर सब इंस्पेक्टर के लिए भी वेकैंसी जाएगी.
एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने बताया कि राज्य की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकताओं को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल 75543 पदों का सृजन किया था. इसमें डायल 112 के प्रथम चरण के 7808 पदों और द्वितीय चरण के 19288 पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 49947 पदों में 24269 पदों पर बहाली के लिए पदविमुक्ति के बारे में गृह विभाग से अनुरोध किया गया है.
ये भी पढ़े: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट जारी, इस लिंक से panjiakpredeled.in करें चेक
सृजित पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले गृह विभाग और वित्त विभाग के सहमति और अनुमोदन प्राप्त करने के बाद वर्ष बार नियुक्तियां करने की व्यवस्था बनाई गई है. एडीजी जीएस गंगवार की मानें तो कुल सृजित पदों के विरुद्ध अब तक 21391 सिपाही पद का विज्ञापन निकाला जा चुका है. इसकी लिखित परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है. नवंबर तक लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद नवंबर-दिसम्बर में ही शारीरिक दक्षता परीक्षा लेकर 26 जनवरी 2024 तक नियुक्ति पत्र दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसी प्रकार 1275 दारोगा की बहाली को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को अनुशंसा भेज दी गई है. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बहाली का विज्ञापन निर्गत कर दिए जाने की संभावना है. ऐसे में अगले साल यानी 2024 में बिहार पुलिस की नौकरी पाने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है.