Bihar: पितृपक्ष मेले पर रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के पुनपुन नदी घाट स्टेशन पर किया गया है। गया में लगने वाले पितृपक्ष मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाया जा रहा है।
मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रानी कमलापति स्पेशल 28 सितंबर को गाड़ी संख्या 01661 अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के पुनपुन नदी घाट पर रुकेगी। यह स्पेशल ट्रेन यहां तीन, आठ और 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से राम दोपहर 1.20 बजे चलेगी और अगले दिन पांच बजकर 10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।
सात बजकर 18 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए गया पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 01662 गया से रानी कमलापति के लिए एक, छह, और 11 अक्टूबर को सवा दो बजे चलेगी। तीन बजकर 13 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी।
अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल ट्रेन विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन, सासाराम, डेहरी-आन स्टेशनों पर भी रुकेगी।
जबलपुर से गया और गया से जबलपुर तक चलाई गई स्पेशल ट्रेन संख्या 01705 जबलपुर से गया के लिए 30 सितंबर, पांच अक्टूबर और 10 अक्टूबर को जबलपुर से पौने आठ बजे खुलकर कर अगले दिन सात बजकर 18 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए गया पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन संख्या 01706 गया से जबलपुर के लिए 29 सितंबर, चार, नौ और 14 अक्टूबर को गया से खुलेगी। 3.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड पर रुकते हुए आगे बढ़ेगी। अगले दिन सावा चार बजे जबलपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, स्लीपर और साधारण श्रेणी के कुल 20 बोगी होंगे।
सासाराम व डेहरी स्टेशन पर भी होगा स्पेशल ट्रेन का ठहराव
वहीं, रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, तीन, आठ व 13 अक्टूबर को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोपहर डेढ़ बजे दोपहर में चलकर अगले दिन सुबह 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑनसोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रूकते हुए 8.20 बजे गया पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01662 एक, छह व 11 अक्टूबर को गया से 14.15 बजे चलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑनसोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
समय से 20 मिनट पहले पटना जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन
वहीं, पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन मंगलवार की रात समय से 20 मिनट पहले पहुंची तो सभी यात्री चकित रह गए। ट्रेन का हावड़ा से पटना जंक्शन पहुंचने का समय 22.40 पर निर्धारित किया गया था, परंतु ट्रेन समय से पहले 22.20 में ही पटना जंक्शन पहुंच गई।
स्टेशन कर्मी भी आश्चर्य में पड़ गए कि पहले ही दिन ट्रेन समय से पहले पहुंच गई। ट्रेन अपने निर्धारित समय 15.50 में हावड़ा से खुली थी। मंगलवार की सुबह आठ बजे पटना से हावड़ा के लिए ट्रेन रवाना हुई, तो पटना जंक्शन के रेलकर्मियों ने काफी उत्साह से विदा किया।
ये भी पढ़े: Nitish Kumar ने क्यों लगा दी अधिकारियों की क्लास? ‘अंग्रेजों का राज है क्या?’ पढ़िए पूरी खबर
दरभंगा और अजमेर बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा, आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा सीतामढ़ी- रक्सौल- नरकटियागंज- गोरखपुर- मथुरा-जयपुर के रास्ते दरभंगा और दौराई (अजमेर) बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन 05537/05538 चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 07 अक्टूबर से 09 दिसंबर 23 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा दौराई से 08 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई पूजा स्पेशल दरभंगा से शनिवार को 13:15 बजे खुलकर 14:20 बजे सीतामढ़ी, 14:51 बजे बैरगनिया, 15:50 बजे रक्सौल, 18:00 बजे नरकटियागंज, रविवार को 19:20 बजे जयपुर, 21:55 बजे अजमेर रूकते हुए 22:30 बजे दौराई पहुंचेगी।