नेपाल में लगातार हो रही बारिश के बाद मोतिहारी से होकर गुजरने वाली नदियां उफान पर हैं। इसका असर अब नदियों के तटबंधों पर देखने को मिल रहा है। बंजरिया प्रखंड के फुलवार दक्षिणी पंचायत से होकर गुजरने वाली बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध दो जगहों पर टूट गया।
तटबंध टूटने की जानकारी डीएम सौरभ जोरवाल को लगी। इसके बाद सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, जल विभाग के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ मनी वर्मा और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। रात में ही एक जगह पर टूटे हुए तटबंध का मरम्मत कार्य शुरु किया गया। जबकि दूसरे जगह पर पानी के तेज बहाव के कारण तटबंध मरम्मत का कार्य संभव नहीं हो सका।
ये भी पढ़े:पति से मारपीट कर BDO की बीवी जीजा संग भागी, हस्बैंड बोला-क्या पता था दोनों में नाजायज संबंध हैं, घर से 6 लाख के गहने भी ले गई
ग्रामीणों के अनुसार तटबंध पर अभी भी कई जगहों से पानी का रिसाव हो रहा है। इसलिए तटबंध पर अभी खतरा बना हुआ है।
कमजोर तटबंध पर ग्रामीणों ने उठाया सवाल
ग्रामीण प्रभात कुमार, अजीत सिंह बब्लू ने बताया कि बांध की जर्जर स्थिति के बारे में जल विभाग को पहले हीं बताया गया था। नदी में बाढ़ का पानी आने के बाद भी विभाग ने बांध की सुरक्षा का उपाय नहीं किया। अभी भी बांध पर खतरा बना हुआ है। क्योंकि कई जगह से पानी का रिसाव हो रहा है।
बाढ़ के पानी से फसल हो रहा बर्बाद
फुलवार दक्षिणी पंचायत के नगदाहा के पास बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध टूटने से खेत और रिहाइशी इलाकों में काफी तेजी से पानी फैल रहा है। इसकी वजह से खेतों में पानी फैलने से फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। वहीं आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ पानी तेजी से बढ़ रहा है।
ये भी पढ़े:Pension Scheme: इस स्कीम के तहत मिलेंगे प्रतिमाह 20,000 रुपए, बुढ़ापे में मदद मिलेगी आर्थिक मदद
क्या कह रहे एसडीओ
सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम ने बताया कि रात में फुलवार दक्षिणी पंचायत के नगदाहा के पास टूटे बांध की मरम्मत करा दी गई है। अब घबराने की बात नहीं है। दो जगहों पर बांध टूटा है। एक जगह लगभग 12 फीट और एक जगह लगभग 20 फीट टूटा है। जहां कम दूरी में बांध टूटा है, वहां के तटबंध मरम्मत का कार्य रात में ही शुरु कर दिया गया। वहीं दूसरी जगह जहां ज्यादा टूटा हुआ है, वहां पानी का बहाव काफी तेज है। इसलिए उसके मरम्मत का काम धीरे-धीरे हो रहा है।