शिवहर–देश की राजसत्ता में कन्याओं और महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने और बनाने के लिए कई मंतव्यों की शुरुआत की जा रही है |और गांव समाज की बेटियों को जिनके परिवार की आर्थिक फलीभूति नहीं होती तो आज भी हमारे समाज में गांव में पास पड़ोस में कुछ ऐसे लोग हैं जो समाज के प्रबुद्ध लोग हैं जो मदद करते हैं, समाज के कमजोर लोगो को कदम से कदम मिलाकर साथ चलते है,उन में से ही चमनपुर पंचायत और वहाँ के मुखिया जो सबसे अहम भूमिका निभाते हैं,पंचायत की विकास में और पंचायत को आगे बढ़ाने में ।
युवाओं की उपलब्धियों का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी :विजय कुमार सिन्हा
चमनपुर चर्चित पंचायत है,और ऐसे ही इस पंचायत के मुखिया है जो चर्चित है, हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत राज चमनपुर की जिस पंचायत के चर्चित मुखिया मुकेश कुमार सिंह के द्वारा बुधवार को चमनपुर पंचायत के वार्ड 01 के स्व ललन राउत की पुत्री के विवाह के लिए मुखिया मुकेश कुमार सिंह अपने निजी कोष से 5500 रूपये की आर्थिक सहायता किया है।
वही वार्ड 7 सोंफी पांडेय की सुपुत्री की विवाह एवं एवं वार्ड 6 रघुनाथ साह की सुपुत्री की विवाह के लिए सहयोग किया है. इस तरह चर्चित पंचायत चमनपुर के मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं उनके भाई शिक्षक एवं मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह के द्वारा पंचायत के विभिन्न वार्डो के निवासी की बेटियों की विवाह मे आर्थिक सहयोग कर प्रेम, और मदद की भावना दिखाई है।
बता दिया जाए भगवान मदद के लिए ऐसे दानवीरों को भेजते है अगर किसी जरूरतमंद एवं बेसहारा बन जाते है,सहारा बने, तो इससे ज्यादा पुण्य का काम क्या है। हमें ऐसा करने से बहुत खुशी मिलती है, जब हम किसी का सहारा बनते हैं।