पूर्वी चम्पारण जिले के बनकटवा एवं घोड़ासहन प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोशाक राशि में गड़बड़ी कर लाखो का गबन का मामला सामने आया है. वितीय वर्ष 2019-20 में उक्त दोनों प्रखंडों में करीब तीस लाख की पोशाक राशि का गबन होने की चर्चा है.उक्त मामले में सिकरहना एसडीएम इफ्तेखार अहमद ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है,तथा गड़बड़ी की जाँच सिकरहना अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी से कराने का आदेश भी दे दिया है.
रविवार की सुबह यह जांच की खबर जैसे ही पूरे विभाग में कर्मियों में हड़कंपमच गयी. सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द दोनों प्रखंडों की जाँच कर प्रतिवेदन कार्यलय को उपलब्ध कराये,ईधर शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दोनो प्रखण्ड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चो के पोशाक राशि वितरण हेतु सरकार से पैसा आया था लेकिन कार्यलय के कर्मचारियों की मिली भगत से पैसा को गोलमाल कर हज़म कर लिया गया है.एक भी बच्चो को पैसा नही मिला है.जबकि सरकारी आकड़ो में पैसा का उठाव हो चुका है.
पोशाक राशि मे करीब तीस लाख रुपया गबन का मामला है.बताते चले कि उक्त मामले में ही एक आरटीआई कार्यकता के द्वारा भी मार्च माह में ही वितरण संबंधित जानकारी की मांगी की गयी थी लेकिन पाँच महीने बीतने के बाद भी अभी तक परिवादी को सूचना उपलब्ध नही करायी गयी है.
मामले में सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी ने परिवादी को सूचना उपलब्ध कराने का सीडीपीओ को सख्त निर्देश दिया गया था,परन्तु अभी तक परिवादी को सूचना उपलध नही करना कही न कही मामला वितीय अनिमियता को दर्शता है, वैसे सूत्रों की माने तो पूरे जिले में वर्ष 2019-20 के पोशाक राशि मे गबन होने की है चर्चा।