Land For Job Scam: रेलने में नौकरी देने के बदले जमीन लिखनाने के मामले में आज यानी बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तेजस्वी यादव और लालू – राबड़ी समेत सभी लागों को जमानत दे दी है। इन लोगों को 50,000 के निजी मुचलके पर नियमित जमानत दी गई है।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। इससे पहले सीबीआई की चार्जशीट पर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कुल 17 आरोपियों को समन जारी कर 4 अक्टूबर को कोर्ट में मौजूद रहने को कहा था।
ये भी पढ़े: लालू परिवार के लिए बड़ा दिन, लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत 17 आरोपियों की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी!
खबर लिखी जा रही है|