विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम के द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर (सभी तरह के मुफ्त दवा साहित) का आयोजन दिनांक 27/01/2024 दिन शनिवार को किया गया।
स्थान:-धनाव मोड़,गांव इटिमहा,पोस्ट कर्मा,थाना नासरीगंज,पिन:821310,जिला रोहतास,( बिहार)
समय:-सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया। इस मेडिकल शिविर में क्षेत्र के हजारों लोगों ने मुफ़्त चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि:
श्री चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,
(ADM)अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी,सासाराम रोहतास।
औऱ श्री सचिता नन्द सिन्हा, सेंट्रल रेलवे मुंबई
श्री चंद्र मोहन प्रसाद सिंह, प्रेसिडेंट राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग बिहार
डॉ एस मधुप के संयुक्त रूप से हेल्थ कैंप का विधीवत उद्घाटन किया गया!
अतिविशिष्ट अतिथि:-
श्री अनिल बसाक, आईएएस, एसडीएम,अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज,रोहतास।
———–
श्री शुभांक मिश्रा(IPS)एस डीपीओ,डेहरी रोहतास,बिहार।
–———
विशिष्ट अतिथि:-
श्री सच्चिदानंद सिन्हा
उपाध्यक्ष:-ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव एसोसिएशन।
श्री चंद्रमोहन प्रसाद सिंह
प्रसिडेंट राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग बिहार।
इस मेडिकल मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में सेवा देने वाले सम्मानीय चिकित्सकों का नाम निम्नलिखित है।
1) डॉ एस मधुप : नाक, कान, त्वचा, चर्मरोग, गुप्त रोग, सौंदर्य के विशेषज्ञ
MBBS, DLO, MD,
2) डॉ.अखिलेश कुमार : जनरल फिजिशियन
MBBS
3) डॉ संजीव कुमार सिंह : कार्डिओ एवं डायबिटीज रोग के विशेषज्ञ
MBBS, DNB,
4) डॉ अमित कुमार : ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन
MBBS, MCH, DNB, NEURO SURGERY
5) डॉ नीतु नवनीत : स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
(MBBS,DGD, DNB, BGH) MEMBER – FOGSI
6) डॉ विकास कुमार : प्लास्टिक सर्जन
MBBS, MCH (PMCH PATNA)
7) डॉ समीर लाल : नेत्र रोग विशेषज्ञ
MBBS, MS (EYE)
विशेष चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डलीय अस्पताल, बिक्रमगंज, रोहतास
8) डॉ विजय शंकर : मूत्र रोग विशेषज्ञ,
MBBS, MS Gold Medalist, DNB, FMAS, Dr N B Urology)
पारस हॉस्पिटल पटना.
9) डॉ प्रीति पाण्डेय : BAMS (आयुष) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
मैनेजिंग डायरेक्टर, रक्षक हॉस्पिटल, सासाराम
10) डॉ प्रियरंजन किशोर : MBBS,MS जनरल फिजिशियन एवं सर्जन,
डायरेक्टर, संध्या सहारा हॉस्पिटल पटना
11) डॉ जीतेन्द्र कुमार : जनरल फिजिशियन एवं सर्जन
MBBS
12.डॉ विवेक कुमार
MBBS, medical officer govt of Bihar.
13.डॉ रविरंजन MS ,Orthopedic surgeon nmch पटना
इस कैंप में लगभग 1800रोगी लाभान्वित हुए तथा उनकी जाँच कर उचित दवाई औऱ सालाह दिया गया डॉ के द्वार! इस कार्य क्रम क़ो सफल बनाने में सहयोग करने वाले कार्यकरता क़ो ऑल इंडिया प्रोग्रेसीव ऑफिसर संगठन के द्वारा साल ओढ़ाकार उचित साम्मान भी दिया गया!
इस संगठन का उद्देश्य है कि सुदूर गांवों में रहने वाले सभी लोगों का निःस्वार्थ सेवा करना।
इस मेडिकल कैम्प में सलाहकार मंडल,
डॉ एस मधुप (चीफ कन्वेनर ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर एसोसिएशन )
डॉ अरुण शांतनु(सचिव ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव एसोसिएशन)
श्रीं सुरेंद्र सिन्हा पूर्व क्षेत्रीय डायरेक्टर!
श्री कुमार धर्मवीर,श्री अजय कुमार बीडीओ के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस संगठन के उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद सिन्हा ने कहा कि रोहतास जिला में इस तरह का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगे भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देनेवाले संगठन के युवा,कर्मठ,मेहनती सम्मानीय सदस्यों का नाम निम्नलिखित है।
श्री अरुण कुमार,मुख्य प्रबंधक।श्री विवेक कुमार रेलवे,
श्री चंद्रकांत कुशवाहा,,अरबिंद कुशवाहा, वीरभगत मेहता, रवि कुमार गान्धी,सुनील दत्त,अनुभव कुशवाहा,कुमार धर्मवीर, एडवोकेट दानापुर, डॉ कपिलमुनी सिंह, राम बिहारी सिंह,सूर्यदेव सिंह ,कमलेश कुशवाहा,सुजीत कुमार धनजी कुमार संतोष कुमार यादव प्रियांशु गुप्ता राहुल कुमार यादव गुड्डू गुप्ता मंगल व्यास मनीष कुमार दीपक कुमार परासिया रामसूरत सिंह अमरेंद्र कुमार राजू कुमार श्रीं नंद कुमार यादव शशि कुशवाहा मीनाक्षी कुशवाहा अन्य सदस्यों का सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को शॉल एवं फूल पुष्पगुच्छ देकर कर सम्मानित किया गया। इस मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर असोसिएशन एवं सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद।