युवाओं की उपलब्धियों का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी :विजय कुमार सिन्हा
केवल चुनाव के समय देशाटन करने के कारण राहुल गांधी को जमीनी हकीकत पता नहीं : विजय कुमार सिन्हा,
जिनके परिवार की गलती से गरीब और युवा बेहाल हुए वे उनके अधिकार की बात कर रहे : विजय कुमार सिन्हा
राहुल- तेजस्वी गरीबों और युवाओं के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे: विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केवल चुनाव के समय में राजनीतिक पर्यटन करने के कारण राहुल गांधी देश की वास्तविकताओं से कट गए हैं । उनको हमारे नौजवान साथियों की ऊर्जा, उपलब्धि और संभावनाओं का पता ही नहीं है । इसीलिए वो देश के युवाओं को अपमानित करते हुए कह रहे हैं कि वे कुछ नहीं कर रहे, सारा दिन फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बर्बाद कर रहे । उनको पता होना चाहिए कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो डिजिटल क्रांति आई है, उसका सबसे ज़्यादा लाभ हमारे नौजवान साथियों को मिला है । जिसके जरिए हमारे युवा साथी पढ़ाई भी कर रहे हैं और कमाई भी । इंटरनेट के सदुपयोग से वे रोजगार भी पा रहे हैं और दूसरों को रोजगार दे भी रहे हैं । राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि आज भारत दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में स्थापित हो चुका है । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से लाभान्वित होकर 14 करोड़ से अधिक कौशल युक्त युवा देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में जुटे हैं । राहुल जी को पता होना चाहिए कि मोदी जी की सरकार ने 27 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा निवेश के साथ मुद्रा योजना के तहत 46 करोड़ से अधिक ऋण मुहैया करा कर रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं ।
आईआईटी, आईआईएम, एम्स, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालयों सहित करीब 750 नए उच्च शिक्षण संस्थान मोदी जी के कार्यकाल में खुले हैं । जिनसे निकलने वाले हमारे उच्च शिक्षित युवा हमारे विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे ।
श्री सिन्हा ने कहा कि राहुल जी के साथ बिहार के एक परिवारवादी जमींदार के भी युवराज मंच पर मौजूद थे । वे उनसे क्यों नहीं पूछते की बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते हुए जब वे 5-5 विभागों की कमान थामे थे तब अपने विभागों में कितने युवाओं को नौकरी और रोजगार दिलाया ?
राहुल गांधी को यह याद रखना चाहिए था कि जब बिहार में लालू प्रसाद की सरकार थी तब बिहार के युवाओं के पास दो ही विकल्प थे या तो राज्य में रहकर गोली खाने को मजबूर थे या रोजगार के लिए अन्य राज्यों में रोजगार के लिए गाली खाने को विवश थे । तब कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार का समर्थन किया था ।
श्री सिन्हा ने कहा कि जब बिहार में कांग्रेस और राजद की सरकार थी उस जमाने में जब युवा राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था की मांग करते थे तो उनका मजाक बनाते हुए ये लोग चरवाहा विद्यालय खोल रहे थे । जब हमारे नौजवान नौकरी मांगते थे तो ये लोग उसके बदले पैसे और जमीन का सौदा करते थे ।
श्री सिन्हा ने कहा कि राहुल और तेजस्वी गरीबों की बात करके घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं । इनके परिवार के पुरखों के गोरखधंधे के कारण ही अब तक देश में गरीबी बची है । मोदी जी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल कर और 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा दिला कर दिखा दिया है कि अगर उनकी तरह इन परिवारवादी जमींदारों नीति और नियत साफ होती तो आज देश में गरीब और गरीबी का नामोनिशान नहीं होता ।
श्री सिन्हा ने कहा कि देश की चारों जातियां गरीब, युवा, किसान और महिला आज मोदी जी की गारंटी के साथ पूरी तरह से खड़ी है । उनपर अपना चुनाव क्षेत्र छोड़ कर सुरक्षित क्षेत्र तलाशने वाले राहुल गांधीे और दूसरों की उपलब्धियों को अपने नाम गिनाने वाले तेजस्वी यादव जैसे मौसमी नेताओं के बेतुके वादों का कोई असर नहीं होने वाला है ।