कश्मीर में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के खिलाफ पटना विश्वविद्यालय के छात्रों में गहरा आक्रोश है। इसी कड़ी में आज पटना साइंस कॉलेज परिसर में पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर मौन व्रत रखा और श्रद्धांजलि दी।
इस भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय छात्र संघ महासचिव सलोनी राज के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
छात्र संघ महासचिव सलोनी राज ने कहा, “आज हम सभी एकजुट होकर उन शहीदों को नमन करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। यह श्रद्धांजलि केवल मौन नहीं, हमारी एकता और आतंक के विरुद्ध हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में पटना साइंस कॉलेज के शिक्षकगण, कर्मचारी व स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों के इस पहल की सराहना की।

